गोरखपुर, मई 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम की अगुवाई में चल रहे संयुक्त अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत गुरुवारको एमपी पॉलिटेक्निक से लेकर बरगदवा चौक तक अतिक्रमण अभियान चला। अभियान के दौरान दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानों द्वारा अवैध रूप से लगाए गए काउंटर और छज्जे भी तोड़े गए। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 30,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चेताया गया कि नाला और सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने पर भविष्य में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...