शामली, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत थानाभवन कर्मचारियों ने अतिक्रमण किए गए एक दुकान की जमीन व खेती की जमीन पर से कब्जा हटवा कर सरकारी निशानदेही का बोर्ड लगाया। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के निर्देश पर दिल्ली सहारनपुर रोड पर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया व पट्टी नौगावा खसरा नंबर 749 बंजर की निशान देही करा कर नगर पंचायत द्वारा सरकारी बोर्ड लगाया गया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियो को चेतावनी दी गई कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो उन व्यक्तियों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान वसीम अहमद मनीष कुमार आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...