नोएडा, जून 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित बसई गांव में अतिक्रमण हटाने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ ग्रामीणों की कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने वरिष्ठ अधिकारी के साथ बदसलूकी की। किसी तरह टीम गांव से निकली और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के एक सीनियर मैनेजर मंगलवार को टीम के साथ बसई गांव में अवैध निर्माण को हटवाने पहुंचे। इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और प्राधिकरण की टीम के साथ बहस करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर हालात धक्का-मुक्की के बन गए। यहां अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान ही स्थानीय निवासियों के साथ कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। कहासुनी बढ़ी तो टीम वापस...