बदायूं, जनवरी 16 -- वजीरगंज। कस्बा की पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क किनारे और फुटपाथ पर खड़े वाहनों के कारण अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है। वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से पैदल राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। फुटपाथ पर खड़े वाहनों की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है, जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। खासकर बैंक के समय में यहां वाहनों की संख्या बढ़ने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। ईओ राजेश कुमार ने वताया जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...