भदोही, नवम्बर 21 -- महराजगंज। चौरी मार्ग पर सड़क की पटरी पर हुआ अतिक्रमण परेशानी का सबब बना हुआ है। अतिक्रमण के चलते शाम ढलते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जाम के झाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चौरी मार्ग पर दुकानदार विक्री वाला सामान पटरी से सटाकर रख रहे हैं। ऐसे में बाइक एवं साइकिल सवार सामान के संपर्क में आए नहीं कि दुकानदार विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं। शाम को चार पहिया वाहन आमने-सामने हुए नहीं कि जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग पर हुआ अवैध कब्जा हटवा दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...