बगहा, नवम्बर 30 -- नरकटियागंज। टीपी वर्मा काॅलेज नरकटियागंज की करीब दो तिहाई जमीन के अतिक्रमण ने काॅलेज प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज अनुमंडल का एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है। खासकर फुटबाल के क्षेत्र में यहां के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इस कालेज का नाम रौशन किया है। अति पिछड़े क्षेत्र में स्थित इस कालेज में थारू जनजाति के साथ साथ अन्य वर्गों की छात्र छात्राओं की बहुलता है किंतु कालेज की जमीन के अधिकांश हिस्सों का अतिक्रमण इसके विकास में बाधक बना हुआ है। राशि की उपलब्धता के बावजूद निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। कालेज के भूमि दाता की पतोहु व पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के लिए 1.20 तथा 3.36 एकड़ जमीन दी गई है। इसके अलावा 13 डिसमिल जमीन सड़क के लिए दी...