फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में ऑटो, रेहड़ियों के सड़क पर खड़े होने से सुबह-शाम ट्रैफिक की रफ्तार थम रही है। शाम होने के बाद यह समस्या बढ़ जाती है। कई चौकों पर स्लिप रोड न होने से भी व्यस्त घंटों में ट्रैफिक के लिए समस्या होती है। शहर में सबसे ज्यादा व्यस्त चौराहों में बीके और नीलम चौक शामिल हैं। यहां से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन चालकों की आवाजाही होती है। सुबह-शाम व्यस्त घंटों में यहां जाम के हालात बने रहते हैं। चौकों पर जाम से निपटने के लिए स्लिप रोड बनाए जाते हैं। ताकि, जिन वाहन चालकों को साइड से दाएं या बाएं जाना हो तो वे बिना इंतजार किए आसानी से आवाजाही कर सकें। बीके चौक पर दो ओर स्लिप रोड बना हुआ है, लेकिन बीके अस्पताल की दीवार के साथ बने स्लिप रोड पर ऑटो और बाकी वाहन खड़े हो जाते हैं। इससे वाहनों को निक...