उरई, नवम्बर 20 -- अभियान में 24 हजार वसूला गया उरई। कर अधीक्षक की मानें तो कोंच रोड पर जो अभियान चलाया गया, उसमें 24 हजार रुपये राजस्व के रुप में जुर्माना वसूल किया गया। इनमें सबसे ज्यादा जुर्माना मौरंग गिट्टी कारोबारियों से लिया गया, जिन्होंने रोड पर सरकारी जगह पर कब्जा करते हुए व्यापार कर रहे थे। इनसेट मौरंग, गिट्टी ने कर रखा था दूभर, लोगों को अब राहत उरई। कोंच रोड पर मौरंग, गिट्टी कारोबारियों ने आवागमन प्रभावित कर रखा है। यही वजह है कि सड़क तक ढेर लगाए जाने से आएदिन दुपहिया वाहन सवार गिरकर चुटहिल होते है। पैदल राहगीर तक इनकी चपेट में आकर घायल होते रहते है। गुरुवार को पालिका द्वारा अभियान चलाकर इनको हटाए जाने से काफी हद तक राहत मिलेगी। यह शब्द कोंच रोड पर रहने वाले रामजी, पकंज व रामस्वरुप ने कहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...