बेगुसराय, नवम्बर 8 -- गढ़पुरा,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। शनिवार को लगे जाम में कई स्कूली वाहन भी घंटों तक फंसे रहे। बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने में मानों प्रखंड प्रशासन ने हार मान लिया है। खास तौर पर गढ़पुरा पंचू सिंह पोखर का पूर्वी मुहाना, शिव मंदिर, क्रांति चौक, राहुलनगर जाने वाले रास्ते के समीप धर्मशाला के पास, कलाली आदि जगहों पर फुटपाथ की दुकानें सजती हैं। सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का कब्जा है। इसके कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। इसका नतीजा यह है कि हर दिन आम लोग जाम के बीच फंसे रहते हैं। सबसे खराब स्थिति दोपहर से लेकर शाम के समय रहती है। चालक जहां-तहां ऑटो और ई-रिक्शा को खड़ा कर देते हैं। लोगों का कहना है कि ऑटो और ई-रिक्शा चालक भी सड़क पर वाहन लगाकर सवारी बैठाते हैं। इसके क...