झांसी, नवम्बर 17 -- झांसी संवाददाता। झांसी। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने सराफा बाजार से लेकर राई का ताजिया की ओर जाने वाले सड़क तक का अतिक्रमण हटाया गया l हालांकि शनिवार को इसी स्थान पर अभियान स्थगित किया गया थाl अतिक्रमण हटते ही मुख्य सड़क चौड़ी नजर आने लगी। सोमवार को नगर निगम की टीम जैसे ही सराफा बाजार पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया7 इस दौरान कुछ व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों की एक नहीं सुनी और नालियों और सड़क पर अवैध रूप से बने चबूतरों को ढ़हाना शुरू कर दिया अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने आवागमन सुचारू रूप से बनाने के लिए नाली और फुटपाथ पर अवैध रूप से बनाए गए लगभग 115 रैंप चबूतरो को तोड़कर अतिक्रमण हटाया। नगर निगम के ...