कोडरमा, मई 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त को लेकर ठोस कदम उठाया है। अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के आदेशानुसार सतगावां थाना क्षेत्र के बाजार में गुरुवार को एक आदेश जारी कर ग्रामीणों व दुकानदारों को बताया जा रहा है कि गिरिडीह- नवादा मुख्य मार्ग, बासोडीह मुख्य मार्ग, खुदरा व्यापारी, दुकानदार, ठेला लगाने वाले, सब्जी बेचने वाले ,सड़क किनारे अतिक्रमण न करें । अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ सड़क किनारे बने दोनों योर नाली अतिक्रमण से मुक्त रहनी चाहिए। इस आदेश को जारी करने के बाद भी अतिक्रमण किया जाएगा तो सख्त कार्रवाई करते हुए सामान भी जप्त की जाएगी और अतिक्रमण करने वाले पर Rs.10000 रूपए का जुर्माना असुल किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की ...