हापुड़, मई 15 -- देश भर में हैंडलूम नगरी के नाम से विख्यात नगर में सड़कों पर फैला अतिक्रमण जी का जंजाल बना हुआ है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुरुवार की सुबह से सड़कों पर वाहनों की पार्किंग और दुकानों के बाहर रखे सामान के कारण जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को हटाने के लिए काफी बार नगर पालिका से शिकायत की है, लेकिन नगर पालिका इस मुद्दे को गंभीर नहीं है। जिम्मेदार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। जिससे नगर का अतिक्रमण हटाया जा सके। नगर के लोगों का कहना है कि सड़कों पर दुकानदारों समेत अन्य लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके कारण पांच मिनट का रास्ता आधा घंटे में जाकर पूरा होता है। वहीं संकरी गलियों में भी लोग अपने वाहन खड़े कर देते है। जिससे वहां भी जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि अस्थाई की ज...