मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- हरसिद्धि। आगामी मंगलवार को हरसिद्धि बाजार स्थित मुख्य सड़क पर हुए अतिक्रमण को सरकारी बुलडोजर चला कर अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। जानकारी देते हुए सीओ अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि हरसिद्धि बाजार के मुख्य पथ का अतिक्रमण कर दुकान चलाये जा रहे हैं। जिसके कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है। इसकी सूचना दुकानदारों को दे दी गई है। सूचित कर दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दें अन्यथा 9 दिसंबर को बुलडोजर चलेगा और उसका खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...