मधुबनी, मई 16 -- राजनगर। राजनगर के भगवानपुर स्थित कोसी नहर के विदेश्वर स्थान उपशाखा की जमीन का अतिक्रमण करने के मामले में करीब 60 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनलोगों पर कोसी नहर के विदेश्वर स्थान उपशाखा तटबंध की करीब 1.82 किमी जमीन का अवैध रूप से अतिक्रमण कर लेने का आरोप है। मामले में पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल राजनगर के कार्यपालक अभियंता पीयूष प्रकाश के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 60 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सभी अभियुक्तों को अतिक्रमण हटाकर कोसी नहर की जमीन खाली करने का कई बार नोटिस दिया गया। फिर भी अवैध कब्जा नही हटाया गया। जिसके बाद विभागिय उच्चाधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानेदार सचिन कुमार ने इसकी पुष्टि किया। बताया कि माम...