नैनीताल, अप्रैल 16 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर पालिका ने बुधवार को 17 लोगों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान किए। साथ ही 84 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। ईओ दीपक गोस्वामी के निर्देश पर पालिका की टीम ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान पालिका के कई क्षेत्र में अतिक्रमण पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया गया। जिसमें बेंच, गमले, बोर्ड, कुर्सी मेज आदि सामान शामिल रहा। ईओ ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान ईओ द्वितीय विनोद जीना, अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...