सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- बस स्टैंड पर बढ़ते अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाते हुए चेतावनी दी। हाईवे के दोनों और सर्विस रोड पर रेहडी व फड आदि लगने तथा वाहन खड़े रहने से हर समय जाम की स्थिति रहती है। इस संबंध में भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने बीते दिनों एसएसपी से मिल बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवा की मांग की थी। थाना प्रभारी सुबह करीब 11:00 पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे तथा अतिक्रमण हटवाते हुए सख्त चेतावनी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध मुकदमें में दर्ज कर सामान जब्त की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बीरबल सिंह, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, सन्नी तोमर, अनिल कुमार आदि रहे।

ह...