धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद नगर आयुक्त से मुलाकात कर भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने आमजन की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य सड़कों से जुड़ी लिंक सड़कें अतिक्रमण के कारण आम नागरिक के लिए चुनौती बन गई हैं। लिंक सड़कों में जाम की समस्या भी एक बड़ी चुनौती है। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लिंक सड़कों की सरकारी मापी कराकर अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...