लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- मिल रोड स्थित जिला पंचायत कॉम्पलेक्स का मुख्य द्वार वर्षों बाद अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया। लंबे समय से खोखे, ठेले और अस्थायी तख्तों से बंद प्रवेश मार्ग को शुक्रवार को जिला पंचायत और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में खाली कराया गया। कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत के इंजीनियर, जेई, नायब तहसीलदार, लेखपाल और नगर पालिका परिषद के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। नगर पालिका के सहयोग से मुख्य द्वार पर रखा गया अतिक्रमण हटवाया गया, जिससे कॉम्पलेक्स का प्रवेश मार्ग पुनः खुल सका। अतिक्रमणकारियों द्वारा लगाए गए अस्थायी ढांचे भी हटाए गए। बताते हैं कि जिला पंचायत कॉम्पलेक्स की 23 दुकानों की वर्ष 2016 में विधिवत निविदा व खुली नीलामी कराई गई थी। नीलामी से पूर्व तत्कालीन एसडीएम ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसके बावजूद निर्माण ...