महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिंचाई विभाग की नोटिस देने के बाद अतिक्रमण नही हटाने पर जिला प्रशासन की जेसीबी पहुंची। राजस्व टीम की उपस्थिति में नहर पटरी को अतिक्रमणमुक्त कर दिया। सिंदुरिया टोला मंगलपुर के कुछ लोगों ने नहर विभाग की पटरी पर कब्ज़ा कर अस्थाई रूप से आवास बना लिया था। सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुनील चौधरी,सिचाई विभाग के सहायक अभियंता तनु श्री जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और नहर पटरी को अतिक्रमणमुक्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...