बिजनौर, जुलाई 22 -- नगर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद ने फल मंडी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पालिका ने जेसीबी से अतिक्रमण कर रखे गए लोहे के खोके हटाए। अभियान में मुख्य चौराहे से सदर बाजार तिराहे तक दोनों ओर से जेसीबी की सहायता से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण हटने से लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार को नगर पालिका परिषद बिजनौर के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका के कर निरीक्षक सुंदरलाल, सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी, अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह व अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा ने नगर पालिका कर्मचारियों की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की शुरुआत फल मंडी में की। अभियान में जेसीबी से अस्थाई अतिक्रमण में लोहे के खोके हटाए गए। इस दौरान कुछ दुकानदारो...