लखनऊ, जून 17 -- केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) का विस्तार अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। कुछ हिस्से को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। लेकिन अभी भी सामने का हिस्सा अतिक्रमण की जद में है। नतीजतन विस्तार का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। क्वीनमेरी में करीब 342 बेड हैं। यहां प्रसव के साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित महिलाओं को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मरीजों का दबाव अधिक है। कई बार तो एक बेड पर दो-दो महिलाओं को भर्ती करना पड़ रहा है। प्रसव के बाद उसी बेड पर शिशुओं को भी भर्ती करना पड़ता है। इसकी वजह से मरीजों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए क्वीनमेरी में अपेक्स सेंटर फॉर वुमन हेल्थ बनाने का प्रस्ताव है। इसमें करीब 500 बेड होंगे। इसके लिए क्वीनमेरी के पीछे के हिस्से की...