मधुबनी, फरवरी 18 -- बाबूबरही। बसहा गांव स्थित बाबा धर्मराज की गहबर जाने वाली रोड से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों को सोमवार को सीओ लीलावती कुमारी ने अंतिम चेतावनी दी। राजस्व अधिकारी विजय कुमार और अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे सीओ ने अतिक्रमणकारी जंतलाल चौधरी सहित अन्य लोगों के दावा आपत्ति को खारिज किया। सीओ के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि सड़क वाली जमीन का केवला अमान्य होता है। इसलिए अतिक्रमणकारी पक्ष का दवा मान्य नहीं है। उस स्थिति में दो दिन के अंदर यदि उनलोगों के द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमित भू भाग से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अगले दिवस में बुलडोजर से खाली कराया जाएगा। अतिक्रमणकारी जंतलाल चौधरी का दवा था कि अतिक्रमण वाली भूभाग को वह खाली कर दिया है। लेकिन धरातल पर अतिक्रमण की स्थिति बरकरार है। स्थानीय हरेराम यादव के वाद पर संबंधित क...