हरिद्वार, अगस्त 7 -- लघु व्यापार एसोसिएशन की गुरुवार को आयोजित आम सभा में लघु व्यापारियों ने प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया। कहा कि ठेला, पटरी और फेरी लगाने वाले छोटे व्यापारी ही प्रशासन को अतिक्रमणकारी क्यों नजर आते हैं, जबकि बाजार के भीतर अतिक्रमण पर आंखें मूंद ली जाती हैं। कहा कि हम अतिक्रमण नहीं रोजगार चला रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सरकार एक ओर बिना गारंटी के लोन देकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और दूसरी ओर लघु व्यापारियों को अतिक्रमणकारी बताकर उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इन लोगों को वैध वेंडिंग ज़ोन ही नहीं दिए गए तो वे अपने परिवार का पेट कैसे भरें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...