बागपत, जुलाई 3 -- बुधवार को सेवानिवृत शिक्षक व समाजसेवी जितेंद्र तोमर ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण वी दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर बस चालकों की मनमानी से अवगत कराया। उन्होंने नगर वासियों की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। सेवानिवृत शिक्षक द्वारा तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन दिया, और नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि नगर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से आए दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...