कानपुर, नवम्बर 26 -- मूसानगर,संवाददाता। नगर पंचायत के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एसआईआर गणना प्रपत्र में कार्मिकों की डयूटी लगने के कारण टाल दी गयी है। कस्बे की सड़कों पर हालात फिर पहले जैसे हो गए हैं। मुख्य मार्ग, बाजारों और चौराहों पर दुकानदारों ने दोबारा कब्जा जमा लिया है। इससे पैदल यात्री व वाहन चालकों की आवाजाही कठिन हो गई है। मुगल रोड पर वाहन चलने के बजाय रेंगते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत हर बार कुछ दिन का दिखावा करती है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कभी गंभीरता नहीं दिखाती। अभियान के दौरान पहले दिन बड़ी संख्या में दुकानें, ठिलिया,अवैध शेड और सड़कों पर फैलाया गया सामान हटाने के लिए 4 नवंबर को सड़क के दोनों ओर 37-37 फिट पैमाइश कर दुकानों के बाहर रखे सामान,टीन शेड और बोर्ड हटाने का अल्टीमेटम निकाय प्रशासन ने दुकानदा...