दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक, पर्यवेक्षणगृह तक अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार अभियान चलेगा। लोहिया चौक से जेल मोड़ तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में सेामवार को हुई बैठक में इसको लेकर लहेरियासराय थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने तथा सड़क किनारे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डीएम-एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारी को सभी चौक-चौराहों के पास अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रिय रहने को कहा। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया ...