बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- नगर पालिका के ईओ ने मंगलवार की देर शाम नगर का निरीक्षण किया। अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यदि सड़क तक सामान फैलाया तो कड़ी कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह जीना ने व्यवस्थित तरीके से व्यापार करने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित किया। अतिक्रमण कर यातायात के लिए बाधक बन रहे दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, सड़क पर सामान न फैलाएं। अभी लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। यदि इसके बाद भी लोग नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई होगी। पालिका के सख्त होते ही उन दुकानदारों में हड़कंप मचा जो सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...