रुडकी, दिसम्बर 22 -- तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने सोमवार को पुलिस बल के साथ कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। अभियान ब्लॉक गेट से लेकर मुख्य बाजार होते हुए रविदास मंदिर तक चलाया गया। जहां दुकानदारों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टीम को देखते ही कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान समेट लिया। नगर पंचायत द्वारा अभियान के दौरान अतिक्रमण और पॉलीथिन उपयोग के मामलों में चार लोगों के चालान भी काटे गए। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा और तहसीलदार दयाराम के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...