लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने बुधवार को तीन जोनों में अभियान चलाया। अभियान के जोन-6 के तहत बसंतकुंज सेक्टर से लेकर चोरघाटी पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान 15 ठेले, 12 अस्थायी दुकानें हटाई गईं और 4 ठेले, 3 जालियां, 7 तराजू और 10 कैरेट सामान ज़ब्त किया गया। 500 का जुर्माना भी किया गया। जोनल अधिकारी मनोज यादव ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही लगातार चलेगी। जोन तीन में राम राम बैंक चौराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज तक भी अतिक्रमण हटाया गया। कर अधीक्षक सभाजीत सिंह और राजस्व निरीक्षक इमरान खान ने सड़क से 13 सब्जी-फल के ठेले, 11 गुमटी और चाऊमीन-बर्गर के ठेले हटाए। साथ ही 2 लोहे के काउंटर, 2 स्टील के काउंटर, 2 लकड़ी की गुमटी, 15 बोर्ड, 2 टेबल टॉप और 20 लकड़ी क...