सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अम्बाला रोड स्थित एक होटल द्वारा नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को इस नाले का निरीक्षण किया था और नाले पर किये गए अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त की थी। अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में अम्बाला रोड पर पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित होटल पर पहुंचा और होटल के बाहर साइड से गुजर रहे नाले पर डाले गए स्लैब व बनाई गई दीवार जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। दीवार के पास रखा गया लोहे का एक बॉक्स भी वहां से हटवा दिया। निगम की कार्रवाई से आज पूरे क्षेत्र में खलबली मची रही।अतिक्रमण हटाओ दस्ते में कर्नल एच बी गुरुंग, मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद, सफाई निरीक्षक अमर ज्योति व प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...