मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। महानगर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गया है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने एक साथ बुध बाजार, कांठ रोड और दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर कब्जा करने वाले करीब 48 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की गई। कुछ लोगों का सामान जब्त भी किया गया। बाद में लिखित रूप से माफी मांगने पर सामान को लौटाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग खुद ही अपना अपना अतिक्रमण हटा लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...