मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर परिवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम नईम हैदर के नेतृत्व में बुध बाजार, कांठ रोड, दिल्ली रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा करने वाले डेढ़ दर्जन लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। लोग खुद ही अपना अपना अतिक्रमण हटा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...