रुडकी, दिसम्बर 1 -- नगर निगम की टीम ने सोमवार को रुड़की के अलग अलग बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस फोर्स मिलने के बाद मेन बाजार, मच्छी मोहल्ला, बीटी गंज समेत अन्य बाजारों में बड़े पैमाने पर बहुत जल्द अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...