लखनऊ, नवम्बर 16 -- नगर निगम ने शनिवार को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। जोन-4 में गोमती नगर विस्तार स्थित लोहिया अस्पताल के आसपास अवैध बाजार को हटाया गया। वहीं, भीखमपुर और गोमती नगर में गंदगी व अतिक्रमण पर Rs.4,100, तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर Rs.1,000 का जुर्माना वसूला गया। जोन-5 में एयरपोर्ट रोड से अवध चौराहा तक 08 ठेले, 04 गुमटी सहित कई अवैध ढांचे हटाए गए और Rs.9,800 का जुर्माना वसूला गया। जोन-8 में मेदांता से पासी चौराहा तक भी व्यापक कार्रवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...