मैनपुरी, नवम्बर 14 -- बेवर, कस्बे के सदर चौराहे व सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम संध्या शर्मा ने नगर पंचायत कर्मचारी को साथ में लेकर अभियान चलाया। आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए। आंशिक तौर पर अतिक्रमण को मौके से हटवाकर अधिकतर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी जारी कर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने इस दौरान बताया कि कस्बा बेवर में सदर चौराहा व सब्जी मंडी में अतिक्रमण की सूचनाएं लंबे समय से मिल रही थी। पूर्व में भी लोगों को चेतावनी जारी की गई। शुक्रवार को कस्बा बेवर में अभियान चलाया गया है। आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बताते चलें कि कस्बे का सदर चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, सब्जी मंडी व अस्पताल तिराहे से लेकर छिबरामऊ चौराहा तक बाजार जीटी रोड भयंकर अतिक्रमण की चपेट में है। सदर चौराहे पर हा...