गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- मोदीनगर। संतपुरा कॉलोनी निवासी शिक्षक अंगेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों कॉलोनी में अतिक्रमण और गंदगी की शिकायत की थी। इस बात से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर आए माता-पिता और पत्नी के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि नागेन्द्र उर्फ तेजू, गौरव धवन निवासी संतपुरा कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...