लातेहार, जून 9 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले के शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली जायत्री नदी आज नाले में तब्दील हो गयी है। नदी के चारों तरफ अतिक्रमण के कारण अब इसका अस्तित्व धीरे- धीरे मिटते जा रहा है। इसका प्रमुख कारण भू- माफिया है। शहर के भू- माफिया नदी के किनारों की जमीन को बेचते जा रहे हैं और इस पूरे खेल को प्रशासन मौन होकर देख रहा है। जिसके कारण आज नदी नाले में तब्दील हो गयी है। जमीन माफियाओं ने नदी की धारा को ही डायवर्ट कर दिया हैं। स्थानीय लोग बताते है कि यह नदी शहर के बीचो- बीच तीन किलोमीटर क्षेत्र से गुजरती है। वहीं नदी के किनारों पर लोगों ने भवन निर्माण कराया है, लोगों का यह भी कहना है कि नदी के किनारे की जमीन उनकी है। परंतु जमीन बेचने के चक्कर में कहीं- कहीं तो जमीन माफियाओं ने नदी की धारा को ही डायवर्ट कर दिया है । इस कारण पानी का...