सुपौल, मई 25 -- गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव का हाल अतिक्रमण के कारण बराबर लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार सुपौल। सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अतिक्रमण का मामला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की मानें तो कई गांव में मुख्य सड़क से बस्ती पर जाने वाली सड़कों को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव में सड़क अतिक्रमण रहने के कारण खासकर वाहन चालक और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि जगतपुर बस्ती के मुख्य मार्ग स्वतंत्रता सेनानी पथ, स्व. रंधीर वर्मा पथ, मध्य विद्यालय से चित्रगुप्त मंदिर पथ के अलावा कई रास्तों में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर मवेशी सहित कई सामान रख देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बस्ती अतिक्रमण की चपेट में...