मैनपुरी, नवम्बर 13 -- डीएम की निगरानी में शहर के स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हुआ तो शहर के अन्य इलाकों के लोगों को लगा कि अब उनके इलाकों में भी अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। क्यों नहीं हुआ, इसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को शहर के क्रिश्चियन तिराहे से लेकर बड़े चौराहे तक लंबा जाम लगा। लोग जाम से जूझते रहे। क्रिश्चियन तिराहे से लेकर बड़े चौराहे तक जाम की सबसे बड़ी समस्या दुकानों के सामने अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण तो है ही, ई रिक्शा और टेंपो वाले भी इसकी बड़ी वजह है। इसके अलावा एक बड़ी वजह यह भी है कि इस मार्ग पर 100 से अधिक ठेले वाले जगह-जगह सामान बेचने के लिए खड़े हो जाते हैं। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। यह ठेले वाले अगर चलते रहे और सामान बेचते रहे तो शायद कोई समस्या न हो।...