मुरादाबाद, मई 17 -- अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर एक बार फिर सिविल लाइंस एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के बाहर फलों का ठेला लगाने वालों को हटाने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार पीली कोठी से महिला थाना, पुलिस लाइन होते हुए जिगर कॉलोनी तक अतिक्रमण को हटाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग खुद ही अपना अपना अतिक्रमण तोड़ लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...