गिरडीह, जून 17 -- राजधनवार। धनवार में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए सोमवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने एक अभियान चलाकर यात्री बस, टेम्पु के साथ साथ यात्री वाहनों को बस पड़ाव में खड़ा करने का सख्त निर्देश दिया। एसडीएम ने मुख्य मार्ग में अतिक्रमण कर रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई तथा अपनी दुकान तक ही रहने की हिदायत दी। बता दें कि यहां यात्री वाहन सड़क पर ही खड़ा कर यात्रियों को उतारते और चढ़ाते हैं। कई दुकान वाले अपनी दुकान सड़क तक बढ़ा कर लगाते हैं। इससे आए दिन सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है तथा राहगीर परेशान रहते हैं। एसडीएम ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा दो पहिया वाहनों के लिए ब्लॉक परिसर व बस पड़ाव में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दोपहिया वाहन जहां तहा खड़ा नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...