काशीपुर, मई 28 -- काशीपुर। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण कर बनाए कब्रिस्तान के गेट को जेसीबी से तोड़ दिया। ग्राम बैलजूड़ी में कब्रिस्तान कमेटी, अल्लीखां द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का निर्माण करा लिया था। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम, तहसील, चकबंदी व लोक निर्माण विभाग से संयुक्त जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि ग्राम बैलजूड़ी के खसरा नं.593 जो वर्ग 6 (2) रास्ते में दर्ज है। कब्रिस्तान कमेटी द्वारा अवैध अतिक्रमण कर गेट का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कमेटी को नोटिस जारी किए गए। नोटिस जारी होने के बाद सभी पक्षों को सुना गया। मंगलवार को एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश पारित किए थे। बुधवार को प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...