लखीसराय, मार्च 1 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ गांव में स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाये गये कच्ची एवं पक्की मकान पर शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया। रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने नोनगढ गांव में अतिक्रमण कर सरकारी कुल एक एकड़ 96 डिस्मील सरकारी जमीन पर बनाए गए कच्ची एवं पक्की मकान को ढाह कर गिरा दिया गया। इस संदर्भ में सीओ ने बताया कि नोनगढ गांव के प्रहलाद साव पिता सकलदेव साव, दयानंद साव पिता ब्रह्मदेव साव, बजरू मंडल पिता छेदी मंडल, कृष्णा मंडल पिता रामचंद्र मंडल, सकल मंडल पिता गारो मंडल, कैलाश मंडल पिता फकीरा मंडल, दुखी मंडल पिता अंबिका मंडल, सिंटू मंडल पिता रामजी मंडल, प्रमोद साव पिता बालेश्वर साव, सीताराम साव पिता पैरू साव, मोती राम ...