बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। बभनान नगर पंचायत के हर्रैया तिराहे पर नगर पंचायत अधिकारी कीर्ति भदौरिया एवं बभनान पुलिस चौकी प्रभारी अजय नाथ कनौजिया के संयुक्त अभियान में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क पर लगाई गई दुकान एवं ठेलों को हटवाया गया। अभियान में शामिल नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने दोबारा अतिक्रमण न करने का कड़ा निर्देश दिया। कीर्ति भदौरिया ने बताया कि तिराहे पर आए दिन जाम लगा रहता था, इसकी शिकायती मिल रही थी। मीडिया में यह समस्या बार-बार आ रही थी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान अब नियमित रूप से चलाया जाएगा। चौकी प्रभारी अजय नाथ कनौजिया ने बताया कि पुलिस ऐसा अभियान चलाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...