आगरा, अगस्त 11 -- नगर निगम ने सोमवार को सड़क पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन व्यापारियों से कुल 24 हजार रुपये जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान चीनी का रोजा, कटरा बजीर खां और नुनिहाई रोड पर सड़क पर रखी बांस-बल्ली और भवन निर्माण सामग्री हटाई गई। चीनी का रोजा स्थित दुकानदार हसन पर फुटपाथ पर सामान रखने के आरोप में 4 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कटरा बजीर खां में बांस-बल्ली बेचने वाले नितिन बंसल से 10 हजार रुपये और नुनिहाई रोड पर भवन निर्माण सामग्री रखने पर विक्रेता सुनीता राठौर से 10 हजार रुपये की वसूली की गई। अभियान के दौरान जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, एसएफआई अभय यादव और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण और सड़क पर सामान रखने से यातायात बाधित होता है, ऐसे ...