गढ़वा, सितम्बर 29 -- डंडई। प्रखंड मुख्यालय के डंडई गांव स्थित जल संसाधन विभाग की अतिक्रमण हुए भूमि को लेकर सीओ जयशंकर पाठक की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उस दौरान उनके द्वारा उक्त भूखंड को अपने कब्जे में कर उस पर दुकान का संचालन करने वाले दर्जन भर से भी अधिक लोगों के खिलाफ शनिवार को उनके द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। सीओ की ओर से जारी हुए नोटिस में सभी को 7 अक्टूबर को अपना-अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियम संगत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...