देहरादून, मई 16 -- नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित इलाकों में फड़ ठेली लगाने पर 66 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा करीब 27 हजार रुपये चालान की राशि वसूल की गई। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि सड़कों के किनारे, फुटपाथों पर, पार्कों के आसपास प्रतिबंधित इलाकों में फड़ ठेलियां लगाने पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...