पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। नगर निगम ने अतिक्रमण करने पर गांधी चौक शास्त्री मार्केट में दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने,गंदगी फैलाने आदि पर 11 दुकानदारों के चालान कर तीन हजार सात सौ अर्थदण्ड वसूला। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम भी शामिल रही। यहां कर व राजस्व अधीक्षक निशात अंसारी, लता भट्ट, ललित कुमार, किशोर खोलिया, मुकेश पाण्डेय, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक विकास कुमार, प्रदीप यादव, भूपेंद्र रावत, विमल वर्मा, सुनीता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...