हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने कार्मिकों को अतिक्रमण अभियान में भेजने से पहले बीमा करने की मांग की है। सोमवार को उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में कहा कि पूर्व में अभियान के दौरान चोटिल हुए कार्मिकों को घायल होने पर मुआवजा दूर इलाज तक नहीं मिल सका। इससे उन्हें मानसिक के साथ ही आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि फरवरी 2024 में वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान कई सफाई कार्मिक चोटिल हो गए। बीमा न होने से उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका। अपने खर्च से ही उन्हें इलाज करना पडा। मांग की गई की अतिक्रमण अभियान में भेजने से पहले कार्मिकों का पच्चीस लाख रुपये का बीमा किया जाए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष अशोक चौधरी, महामं...