समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- पूसा, निज संवाददाता। अतिक्रमण खाली को लेकर अंचल कर्मियों का दल बुधवार को पूसा बाजार पहुंचा। इस दौरान सीमांकन को लेकर रूपरेखा तय की गई। मौके पर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार करते हुए खाली करने की अपील की गई। प्रशासनिक कार्रवाई की शुरूआत से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। लोग अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए नई जगह की तलाश में जुट गये हैं। सूत्रों की मानें तो सीमांकन के बाद जल्द ही सार्वजनिक सूचना लोगों को दी जायेगी। उसके बाद बुलडोजर अभियान की शुरूआत होगी। मिली जानकारी के अनुसार सबकुछ ठीक रहा तो नये वर्ष के पहले सप्ताह में क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन हरसंभव कार्य कर रहा है। बहरहाल अंचल की टीम में राजस्व कर्मचारी मीरा कुमारी, अमीन बिनोद कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...